ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कांग्रेस के धरने में शामिल होने आए कांग्रेस विधायक के जूते चोरी हो गए. करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागी लाल जाटव ने जब धरना खत्म हुआ और जूते पहनना चाहे तो उनके जूते चोरी हो चुके थे. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को विधायक के जूते की खोजबीन की जिम्मेदारी दी गई.
बताया जा रहा है कि कई घंटों की मशक्कत के बाद भी जब जूते नहीं मिले, तो विधायक धरना स्थल के पास कई घंटों तक तफरी करते रहें. इस दौरान विधायक प्रागी लाल जाटव ने कहा है कि अब 3 साल बाद सत्ता में आने पर ही वह जूता पहनेंगे. वहीं कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के लोग जूते चुराकर ले गए हैं. हालांकि इसके बाद खुद विधायक ने कहा कि उनके जूते गाड़ी में रखे हुए है. वहीं बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिस पार्टी के विधायक अपने ही पार्टी के धरने में अपने ही जूते चोरी होने से नहीं बचा पाए, वह लोग सत्ता में आने पर प्रदेश को क्या बचाएंगे.