ग्वालियर। भले ही देश के प्रधानमंत्री लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन एमपी में पूर्व मंत्री सभा और जश्न का आयोजन कर रही हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने डबरा विधानसभा के बिलौआ कस्बे में एक सभा की और नव नियुक्ति ग्रामीण जिला अध्यक्ष का जुलूस भी निकवाया. कांग्रेस ने इस मामले की कलेक्टर से शिकायत की है. वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने इस मामले की शिकायत सीएम शिवराज से शिकायत करने की बात कही है.
डबरा विधानसभा क्षेत्र के बिलौआ गांव से इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक सभा में बैठी हैं. जिसमें वे नव नियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के साथ पहुंची थी. पूर्वमंत्री आईं तो भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. दौ सौ से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री इमरती देवी और जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा का स्वागत किया.
जिसके बाद जुलूस के रुप में ये जलसा सभा स्थल पहुंचा, जहां इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस ने कलेक्टर से शिकायत की है. वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि, वे आज भोपाल रवाना हो रहे हैं. इस मामले में भोपाल पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह से शिकायत करेंगे.