ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटों पर सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिन-रात दौरे सभाएं कर रहे हैं. वहीं अब कांग्रेस ने भी अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ ग्वालियर चंबल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम शिवराज और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि, 'मध्यप्रदेश में यह उपचुनाव विधायकों के मरने पर नहीं, बल्कि कुछ विधायकों का जमीर मरने से हो रहा है, उनका कहना है कि, कुछ विधायकों ने अपने आप को बेच दिया है, जिसका जवाब मध्यप्रदेश की जनता आने वाले 3 नवंबर को देगी'. प्रमोद कृष्णम का कहना है कि, 'मुझे पूर्ण विश्वास है कि बीजेपी का का सूपड़ा साफ होगा और ग्वालियर चंबल संभाग सिंधिया घराने की गुलामी से मुक्त होगा'.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला जुला मिश्रण बताए जाने पर आचार प्रमोद कृष्णम कहा कि, 'मैंने जो भी कहा है, शास्त्रों के आधार पर कहा है. उन्होंने अपने बयान पर कहा कि, मामा मारीच जिसने सीता माता के हरण करवाया था, मामा कंस जिसने देवकी के बच्चों का वध किया है. मामा शकुनि जिन्होंने पंडवों के साथ छल किया था. तीनों ने सत्ता के लालच में किया था, वहीं काम शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिल कर किया है. अगर मामा मारीच, कंस और शकुनि मिल जाए तो कलयुग का एक मामा बनता है, वो है मामा शिवराज'.
पढ़ें : मामा मारीच-कंस-शकुनि के मिश्रण हैं शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया से बचते रहे पायलट
मंगलवार को सीएम शिवराज पर साधा था निशाना
प्रमोद कृष्णम भी दो दिनों के ग्वालियर चंबल दौरे पर है. मंगलवार को ग्वालियर के कोटेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक बने मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे थे. चुनावी सभा को संबोधित करते वक्त प्रमोद कृष्णम ने सीएम शिवराज को छल कपट और धूर्तता का मिश्रण बताया. उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला जुला मिश्रण बताया.
सचिन पायलट ने कहा कि, 'शिवराज सिंह के पिछले कार्यकाल में जो व्यापमं कांड, डंपर कांड और अवैध खनन के कारोबार परवान चढ़े थे. उसके कारण उन्हें जनता ने 2018 में चलता कर दिया था, लेकिन वे पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करने में कामयाब हो गए. इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को बड़ी संख्या में जिताकर विधानसभा भेजें और कमलनाथ सरकार की सत्ता में फिर से वापसी कराएं'.