ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को 27 सीटों में से 15 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जिनमें से ग्वालियर विधानसभा से सुनील शर्मा को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति साफ है. पार्टी ने हमेशा जनता के हित की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार ने 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से प्रदेश की जनता को बहुत बड़ी राहत दी थी.
जनता के साथ हो रहा अन्याय
कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर तो कोरोना से प्रदेश की जनता जूझ रही है तो वहीं शिवराज सरकार की ओर से हजारों रुपये के बिजली बिल दिए जाने से आम जनता की आर्थिक हालत में असर डाला है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी जनता के साथ मत कीजिए. जिले की बदहाल सड़कों को लेकर शर्मा ने कहा कि सड़कों का हाल देख लीजिए अधिकतर सड़कें बदहाल हैं. इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर पर हमला बोलते हुए कहा कि शहर के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री इस क्षेत्र के हैं, इसके बावजूद शहर की भोली-भाली जनता को हजारों रुपये के बिजली बिल थमाए जा रहे हैं. इसके साथ ही शहर में 10-10 घंटे कटौती की जा रही है. कांग्रेस पार्टी जनता के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ इस चुनाव को लड़ेगी.
बीजेपी की हार निश्चति- सुनील शर्मा
जब उनसे पूछा गया कि उनके सामने उनके ही पुराने साथी बीजेपी से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उनकी हार सुनिश्चित है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मेरे साथ चुनाव लड़ेगा और अपनी मेहनत और जनता के विश्वास के साथ चुनाव जीतकर आएंगे. बता दें सुनील शर्मा को कांग्रेस ने ग्वालियर विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है और इनके सामने बीजेपी से संभावित उम्मीदवार ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर चुनाव लड़ेंगे.