ग्वालियर। जिले के डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को मंत्री इमरती देवी का समधी कहा जाता है. इस बात पर सुरेश राजे ने अपनी नाराजगी जताई है. वो 1980 से राजनीति में हैं, जबकि इमरती को राजनीति में आए 20 साल हुए हैं. इसलिए वो जो भी अपनी पहचान से हैं, इमरती से उनका सीधा रिश्ता जोड़ना गलत है. इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया पहले कभी इमरती देवी के पति के बारे में भी जानकारी हासिल करे, कि उनके पति कौन हैं ?.
डबरा से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश राजे को भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी का रिश्तेदार बताया तो सुरेश राजे को इतना बुरा लगा कि रिश्तेदारी तो भूले ही बल्कि मंत्री की निजी जिंदगी के बारे में सवाल करने लगे. सुरेश राजे ने कहा कि कभी इमरती देवी से उनके पति का नाम भी तो कोई पूछे. सुरेश राजे ने सवाल उठाया कि इमरती देवी कभी सार्वजनिक तौर पर अपने पति का उल्लेख क्यों नहीं करतीं.
गौरतलब है कि इमरती देवी सुमन के पति सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हैं और राजनीतिक माहौल से दूर ही रहते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने कहा कि उनकी अपनी पहचान है, इमरती से उनकी कोई पहचान नहीं है और उनका रिश्ता भी बहुत दूर का है. इसलिए उनका नाम इमरती से जोड़ना और समधन कहना गलत है. उन्होंने कहा कि वे 40 साल से राजनीति में हैं, इमरती देवी पहले अपने पति के बारे में बताएं, कि क्यों वे पिछले 10 साल से उनके पति के साथ किसी कार्यक्रम में नहीं गईं. और पति के साथ उनकी कोई फोटो भी क्यों नहीं है.