ग्वालियर। प्रदेश की 28 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए राजनीतिक दल दम-खम से लगे हुए हैं. कई विधानसभा में प्रत्याशी अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं और आयोग से लगातार निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सतीश सिकरवार ईवीएम में सवाल खड़े कर दिए हैं. डॉ. सतीश सिकवार ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर एक पुरानी बहस को शुरू कर दिया हैं.
ये भी पढ़- ग्वालियर में काटी कांग्रेसी की उंगली, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप
डॉ सतीश सिकरवार ने इसकी शिकायत चुनाव प्रेक्षक, मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में की है. शिकायत के बाद ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और इस बात पर आपत्ति जताई कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट खोलकर तकनीकी जांच विषय विशेषज्ञों के सामने करवाई जाए. जिससे संभावित छेड़छाड़ के प्रति खुलासा हो सके.