ETV Bharat / state

Cold Wave in MP ग्वालियर चंबल में चलेगी शीतलहर, भिंड-मुरैना-शिवपुरी में 2 दिनों तक बिगड़ेगा मौसम का मिजाज - मध्य प्रदेश का तापमान

दिसंबर का महीना खत्म होते ही प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. फिलहाल एमपी के कई संभागों में अगले 2 दिन तक कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं (cold wave in MP). ग्वालियर चंबल अंचल में 2 दिनों से शीतलहर का प्रकोप है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

cold wave in mp
मध्य प्रदेश में शीतलहर
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:57 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 3 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आई बर्फीली हवा और उत्तरी इलाके से आई सर्द हवा के कारण अधिकांश जगहों पर तापमान में गिरावट आई है. ग्वालियर-चंबल में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. यहां शीतलहर चल रही है. यहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. क्षेत्र की पहली शीतलहर सोमवार से शुरू हुई थी और इसके बुधवार तक जारी रहने की उम्मीद है (Gwalior Chambal facing severe cold condition). मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है. 30 और 31 दिसंबर को तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन नए साल की शुरुआत में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

नए साल पर ठंड का प्रकोप: ग्वालियर में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भिंड के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे ठंडा शहर था, जो 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (cold wave in MP). मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में मौसम की स्थिति अगले दो दिनों तक ऐसी ही रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, एक जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट आएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. नए साल के पहले या दूसरे दिन कोहरा भी छाने के आसार हैं.

ग्वालियर चंबल में रहेगी शीतलहर जारी: ग्वालियर मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी हुकम सिंह ने सोमवार को कहा कि, उत्तरी हवाओं की शुरुआत के कारण क्षेत्र में शीतलहर महसूस की जा रही है. पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे सर्द उत्तरी हवाओं में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है. अधिकतम तापमान भी 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, इसलिए पूरे क्षेत्र में शीतलहर जारी रहेगी.

MP Weather Today: जनवरी में मौसम के बिगडेंगे हाल! ठंडी हवाओं की वजह से होगी तापमान में गिरावट

लोग जला रहे अलाव: क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे से तेज ठंड का अहसास हुआ. वे अलाव जला रहे हैं और खुद को ऊनी कपड़ों में ढक रहे हैं. बच्चों को घर के अंदर रखा जा रहा है और आवारा पशुओं को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कई तरह के एहतियाती इंतजाम किए जा रहे हैं.

(ANI)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 3 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आई बर्फीली हवा और उत्तरी इलाके से आई सर्द हवा के कारण अधिकांश जगहों पर तापमान में गिरावट आई है. ग्वालियर-चंबल में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. यहां शीतलहर चल रही है. यहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. क्षेत्र की पहली शीतलहर सोमवार से शुरू हुई थी और इसके बुधवार तक जारी रहने की उम्मीद है (Gwalior Chambal facing severe cold condition). मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है. 30 और 31 दिसंबर को तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन नए साल की शुरुआत में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

नए साल पर ठंड का प्रकोप: ग्वालियर में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भिंड के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे ठंडा शहर था, जो 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (cold wave in MP). मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में मौसम की स्थिति अगले दो दिनों तक ऐसी ही रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, एक जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट आएगी और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. नए साल के पहले या दूसरे दिन कोहरा भी छाने के आसार हैं.

ग्वालियर चंबल में रहेगी शीतलहर जारी: ग्वालियर मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी हुकम सिंह ने सोमवार को कहा कि, उत्तरी हवाओं की शुरुआत के कारण क्षेत्र में शीतलहर महसूस की जा रही है. पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे सर्द उत्तरी हवाओं में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है. अधिकतम तापमान भी 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, इसलिए पूरे क्षेत्र में शीतलहर जारी रहेगी.

MP Weather Today: जनवरी में मौसम के बिगडेंगे हाल! ठंडी हवाओं की वजह से होगी तापमान में गिरावट

लोग जला रहे अलाव: क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे से तेज ठंड का अहसास हुआ. वे अलाव जला रहे हैं और खुद को ऊनी कपड़ों में ढक रहे हैं. बच्चों को घर के अंदर रखा जा रहा है और आवारा पशुओं को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कई तरह के एहतियाती इंतजाम किए जा रहे हैं.

(ANI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.