ग्वालियर। 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत ग्वालियर से हो रही है. बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. करीब 2 बजे मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज, प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थोड़ी देर बाद ग्वालियर पहुंचेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि, इस तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन में हजारों लोग बीजेपी की सदस्यता लेने वाले हैं.
कमलनाथ सरकार गिरने के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में ये पहला दौरा है. कार्यक्रम में ग्वालियर- चंबल अंचल के सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. इस दौरान सभी अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्रों के हजारों लोगों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे.
ये भी पढ़ें-आज ग्वालियर में सिंधिया का शक्ति प्रदर्शन, दिग्गजों के बीच दिखाएंगे दम
कार्यक्रम हाथी फूलबाग मैदान पर आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों को संबोधित करेंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस बात का है कि, क्या इस आयोजन में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाएगा या नहीं, क्योंकि इस समय ग्वालियर में कोरोना वायरस में लगातार तेजी से चल रहा है.