ग्वालियर। करीब एक महीने पहले ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा वैवाहिक विज्ञापनों एवं मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी करने वाले दो नाइजीरियन की गिरफ्तारी के बाद अब इस गिरोह के एक और सदस्य को नागालैंड से गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि पकड़े गए व्यक्ति के खाते से जानकारी जुटाने पर पुलिस भी हैरत में पड़ गई है. आरोपी के खाते से 2 महीने के अंतराल में ही करीब 90 लाख रुपए से ज्यादा का लेन-देन बैंक स्टेटमेंट में मिला है.
गरीब लोगों के बैंक खाते कब्जाते थे : पता चला है कि ये लोग नागालैंड में गरीब तबके के लोगों के खाते खुलवा कर उन्हें अपने अधिकार में ले लेते हैं. इसके लिए वे बेहद मामूली 3000 रुपए की रकम चुकाते हैं. मेट्रोमोनियल साइट के जरिए शादी करने के इच्छुक लोगों से इन्हीं खातों में पैसा ट्रांसफर कराया जाता है. इस रैकेट ने देशभर में लोगों को शिकार बनाया है. ग्वालियर की एक महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने नई दिल्ली से दो नाइजीरियन नागरिकों को पकड़ा था. उनसे पूछताछ में पता चला कि बैंक स्टेटमेंट और खाते नागालैंड में हैं.
मुरैना: हर्ष फायरिंग में दुल्हन के चाचा की मौत, मृतक की पिस्टल से चली थी गोली
एक और आरोपी नागालैंड से गिरफ्तार : इसके बाद तस्दीक के लिए पुलिस की एक टीम नागालैंड और मिजोरम के दीमापुर सहित अन्य इलाकों में भेजी गई. इस टीम ने करीब 2 सप्ताह वहां रुककर आरोपी की रेकी की. इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति ने अपने नाम पर दो खाते खुलवाए थे, लेकिन आरोपी ने अपना नाम, पता गलत दिया था. इसके खाते में 2 महीने में 90 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन सामने आया है. यह पैसा किन बैंक अकाउंट से इसके अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. (Cheat girls through matrimonial site) ( Another accused arrested from Nagaland)