ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में भारतीय जनता पार्टी भले ही बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन विधानसभा उपचुनाव में 12 जगहों पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. महाराज बाड़ा स्थित पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद की मौजूदगी में जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
ग्वालियर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर 32 हजार से ज्यादा की लीड लेकर निर्णायक बढ़त बना चुके हैं. उनकी जीत लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है. इसके विपरीत पूर्व और डबरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कश्मकश का दौर जारी है. लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने 28 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज करा ली है. जिसको लेकर बीजेपी ने सरकार बचने की खुशी में बीजेपी मुख्यालय पर शाम को होकर मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
इस मौके पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कुशासन के कारण जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर किया है. उन्होंने कहा कि 28 सीटों में अधिकतर सीटों पर बीजेपी जीत रही है. जिससे अब प्रदेश का विकास बीजेपी के नेतृत्व में और तेजी से अग्रसर होगा.