ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने भिंड के रौन इलाके से 3 साल पहले अपहरण की गई नाबालिग को खोजने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस नाबालिग के अपहरण के मामले के सभी दस्तावेज और केस डायरी सीबीआई को हैंड ओवर करे, जिसके बाद सीबीआई को आदेश दिया गया है कि 6 जनवरी तक नाबालिग को कोर्ट में पेश किया जाए.
ये है पूरा मामला
बता दें भिंड कि रौन इलाके से फरवरी 2017 में 16 साल की नाबालिग का दो युवकों सत्येंद्र सिंह और वरुण पाल ने अपहरण कर लिया था, जब नाबालिग अपने परिजनों के साथ खरीदारी के लिए कस्बे में गई थी तभी आरोपियों ने कट्टे की नोक पर उसका अपहरण कर लिया था.
जिसके बाद पिता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने भिंड पुलिस और यूपी पुलिस को भी इस मामले में नोटिस जारी कर नाबालिग को पेश करने के आदेश दिए थे