ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है.
मंत्री इमरती देवी पर लगे 35 करोड़ रूपये लेने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि कमलनाथ ऐसा काम करते हैं तो उन्हें पता रहता है. कमलनाथ सरकार के दौरान जो विधायक मंत्री नहीं बन पाए थे उन सभी विधायकों को कांग्रेस द्वारा हर महीना 5 लाख रूपये दिया जाता था. कमलनाथ को लगता था कि इन्हें बांध कर रखो ताकि सरकार न चली जाए.
इमरती देवी ने कहा कि मेरी जनता मुझे बिकाऊ नहीं मानती है. जनता को मेरे ऊपर पूरा विश्वास है. दरअसल कमलनाथ सरकार को गिराकर कांग्रेस छोड़ने वाले सभी नेताओं पर रूपये लेने का आरोप है. जिसको लेकर लगातार कमलनाथ और कांग्रेस नेता इन सभी बागी नेताओं पर 35 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगा रही है.