ग्वालियर। जिले में बेजुबानों के साथ अमानवियता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शहर की एक कॉलोनी में 3 डॉगी को जहर देकर मार दिया गया है. यह तीनों पिल्ले एक के बाद एक मृत अवस्था में पाए गए हैं और पास में ही रोटी ऊपर जहरीला पदार्थ लगा हुआ था. बताया जा रहा है इसका संदेह कॉलोनियों की लोगों पर है. फिलहाल इस बात की सूचना जब एनिमल लवर्स को पता लगी तो वह थाने पहुंचे हैं. बता दें ग्वालियर में इन बेजुबानों की हत्या का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी 2 मामले ऐसे ही आ चुके हैं.
MP: कुत्ते के बच्चों के साथ क्रूरता की हद पार! हथौड़े से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
3 और पिल्लों की हत्या: बताया जा रहा है मुरार थाना इलाके स्थिति सीपी कॉलोनी में यह तीनों डॉगी मृत अवस्था में पाए गए हैं. इन तीनों पिल्लों को रोटी पर जहरीला पदार्थ लगाकर खिलाया गया जिसे खाने के बाद पिल्ले मारे गए. जब इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को पता लगी तो पहुंचे तो देखा किन तीनो डॉगी के पास रोटी पड़ी हुई हैं. जिन पर कुछ सफेद पदार्थ लगा हुआ है. संदेह है कि इन तीनों को जहर देकर मारा गया है. इससे पहले भी 10 पिल्लों को जहर देकर मारा गया था.
Gwalior News: जहर देकर 7 नन्हे पिल्लों की बेरहमी से हत्या, लोगों में आक्रोश
थम नहीं रही बेजुबानों के साथ क्रूरता: बताया जा रहा है कि यह डॉगी कॉलोनी में किसी के दरवाजे पर टॉयलेट करते थे तो किसी के दरवाजे पर गंदगी करते थे इसके बाद अज्ञात लोगों ने सभी डॉगी को रोटी के माध्यम से जहरीला पदार्थ खिलाया और मौत की नींद सुला दिया. जब इस बात की सूचना एनिमल लवर्स को पता लगी तो वह थाने पहुंचे और उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज करने के लिए कहा है उनका कहना है कि लगातार शहर के इन बेजुवानो को मारा जा रहा है. उसके बाद पुलिस तीन सभी मृतक दोगी के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी.