ग्वालियर। हमेशा आपने पढ़ा और सुना होगा कि लौकी का जूस स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है और इस बात को डॉक्टर भी साबित कर चुके हैं. यही कारण है कि इस समय अपने स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा लौकी के जूस का सेवन कर रहे हैं, लेकिन अभी हाल में ही लौकी के जूस से हुए साइड इफेक्ट के कारण कई सवाल खड़े होने लगे हैं (Side effects in bottle gourd juice). लौकी के जूस से अभी हाल में ही एक व्यक्ति की मौत हुई है (1 person died after drinking bottle gourd juice) तो ग्वालियर में लौकी के जूस के सेवन से चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. जिनका इलाज अभी जारी है. अब सवाल यही है कि क्या लौकी का जूस शरीर के लिए हानिकारक है या फिर लौकी के जूस का सेवन करने में कोई सावधानी रखनी चाहिए. इसको लेकर ग्वालियर के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा (Chief District Medical Officer Dr. Manish Sharma) ने बताया.
लौकी के जूस के देखने मिले साइड इफेक्ट: अक्सर देखा जाता है देश के बड़े से बड़े डॉक्टर और आयुर्वेदिक के हिसाब से लौकी का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. जो एक साथ कई बीमारियों में कारगर भी है. डॉक्टरों के अनुसार लौकी का जूस एसिडिटी को कम करता है, दिल की बीमारियों में काफी लाभदायक है. इसके साथ ही खाली पेट पीने से कई तरह की बीमारियों से बचाता है, लेकिन कुछ समय से मध्यप्रदेश में लौकी का जूस लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है (bottle gourd juice dangerous for health). इसके बाद अब लौकी के जूस पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. अभी हाल में ही मध्यप्रदेश के इंदौर में लौकी का जूस पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई (1 person died after drinking bottle gourd juice) तो वहीं ग्वालियर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने लौकी के जूस का सेवन किया. उसके तुरंत बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिनका इलाज अभी भी जारी है.
जानलेवा जूस! यू-ट्यूब से सीखा लौकी का जूस बनाने का नुस्खा, पीते ही युवक की चली गई जान
इंदौर में व्यक्ति की मौत और ग्वालियर तीन गंभीर: मध्य प्रदेश में पहली घटना इंदौर में हुई जहां विजय नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के हाथों में दर्द रहता था. बताया जा रहा है कि इस दर्द का इलाज यूट्यूब पर जिसमें जंगली लौकी का जूस पीने से हाथों का दर्द खत्म होने की जानकारी आई, व्यक्ति पहले जंगली लौक लाया. जूस बनाकर जब उसने पिया तो उसकी हालत नाजुक हो गई. उसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया. वहीं ऐसी घटना ग्वालियर में भी घटित हुई. ग्वालियर के आनंद नगर में रहने वाले गुप्ता परिवार के लोगों ने लौकी का जूस पिया. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. चारों लोगों को उल्टियां होने लगी. इसके बाद चारों लोगों को लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित कल्याण मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
जानें क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी: इसको लेकर ग्वालियर के मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जवाब सही है कि लौकी का जूस स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है, लेकिन लौकी के जूस बनाने में सावधानियां रखना बहुत ही जरूरी है. डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि जब हम लौकी का जूस बना रहे हैं और यदि लौकी कड़वी हो तो यह शरीर में जरूर साइड इफेक्ट करती है. उसके कारण हम बीमार हो जाते हैं. इसके साथ ही लौकी का जूस बनाने से पहले लौकी को देखना बहुत जरूरी है. यदि लौकी कड़वी होती है और उसका जूस पिया है तो आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकती है, जो जानलेवा भी हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लौकी के कई प्रकार के होते हैं. जिसमें लौकी कुकर बिटासिन परिवार का एक खाने योग्य पौधा है. लौकी का जूस बनाने के समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना आवश्यक है, ये जानना जरूरी है (keep these things in mind drinking gourd juice).