ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मैरिज गार्डन एसोसिएशन की दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है. बता दें कि एसोसिएशन ने खुद को पक्षकार बनाने और फिलहाल मैरिज गार्डन संचालन की अनुमति अंतरिम तौर पर मांगी थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.
दरअसल नियम विरुद्ध चल रहे मैरिज गार्डन को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर मैरिज गार्डन एसोसिएशन ने इंटरविनर बन कर दो रिलीफ मांगे थे. जिसमें उन्होंने खुद को पक्षकार बनाए जाने और गार्डंन का संचालन फिलहाल चलने देने की अपील की थी. वहीं हाईकोर्ट ने 2012 के पहले रजिस्टर्ड उन गार्डन को संचालन की अनुमति दी है जिनके पास 40 फ़ीसदी एरिया पार्किंग के लिए आरक्षित है.
बता दें कि हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से 2012 से पहले और बाद में रजिस्टर्ड मैरिज गार्डन की सूची भी मांगी है. अब इस मामले में 20 जनवरी को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने नियम विरुद्ध चल रहे पांच दर्जन से ज्यादा मैरिज गार्डन को सील कर दिया है.