ग्वालियर। देर रात बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस ने एक बंधुआ युवक को मुक्त कराया है. मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बंधुआ युवक जिन लोगों के लिए काम कर रहा था पुलिस ने उन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि बंधुआ कृष्ण कुमार को बीते 3 साल से कैद कर रखा गया था. जब फरियादी से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसने बताया कि उन्हें यहां जबरन लाया गया है. सीएसपी के मुताबिक बंधुआ मुख्य रुप से हिमाचल का रहने वाला है.
उन्होंने कहा कि मुक्त कराए गए युवक के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. महाराजपुरा पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई करेगी.