ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता ग्रहण समारोह का तीसरा दिन था और तीसरे दिन गोहद विधानसभा से आए कार्यकर्ता ने खाने के पैकेट को देखकर आपा खोया और खाने के पैकेट लेने के लिए होड़ मच गई. इस दौरान यह सभी कार्यकर्ता एक दूसरे पर चढ़कर खाने के पैकेट लेने के लिए उतारू हो गए, इस दौरान इनको यह भी ख्याल नहीं आया कि संक्रमण कितना फैल सकता है.
बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह का तीसरा दिन था और तीसरे दिन मेला ग्राउंड में गोहद विधानसभा के क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आयोजन में उपस्थित होने के लिए आए. जब आयोजन की समाप्ति हुई, उसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता खाने के पैकेट देखकर गाड़ी की तरफ दौड़े और उस पर टूट पड़े.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और आधे से ज्यादा लोग बिना मास्क की घूम रहे थे. वैसे तो इन 3 दिनों में बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस की सारी हदें पार कर दीं. इन 3 दिनों में जिला प्रशासन पूरी तरह से अंधा और बहरा होकर नजारा देखता रहा है.