ग्वालियर। उपचुनाव प्रचार के आखरी कुछ घंटे ही बचे हैं, इसे लेकर अब सभी नेता पैकअप करने से पहले आखरी दांव चल रहे है. इसी क्रम में ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और भोपाल में हुए आंदोलन के लेकर कांग्रेस पर आतंकवाद की विचारधारा के समर्थन का आरोप लगा दिया, वहीं उमंग सिंघार के बहाने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भी निशाने पर लिया.
आतंकवादी विचारधारा का समर्थन करती है कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवादी विचारधारा का समर्थन किया है. इसी का नतीजा है कि उनके विधायक ने खुलेआम भोपाल में फ्रांस में हुई आतंकवादी घटना का समर्थन करते हैं और आतंकवाद के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस पर कांग्रेस को अपना रुख साफ करना चाहिए.
बीजेपी जीतेगी 28 सीट
वीडी शर्मा कहा है कि आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि जनता कांग्रेस को लेकर क्या अपना मंतव्य रखती है. क्योंकि आने वाले उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में जाने वाले हैं. उन्होंने दावा किया है कि ग्वालियर चंबल की विधानसभा सीटें बीजेपी जीत ही रही है, प्रदेश की सभी सीटें बीजेपी के पाले में आएंगी.
सिंघार के बहाने कांग्रेस पर निशाना
वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री उमंग सिंगार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा कि जिस तरह से सिंघार सिंधिया पर आरोप लगा रहे हैं, इससे साफ होता है कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है, केवल फिजूल की बयानबाजी के अलावा, इसलिए वह बीजेपी के नेताओं पर अनर्गल वार्तालाप कर रहे हैं. वीडी शर्मा ने सिंघार के बहाने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि उमंग सिंघार को उस बयान पर सफाई देनी चाहिए, जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.
कमलनाथ और दिग्विजय पर लेनदेन के आरोप
वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हमेशा बल्लभ भवन में बैठकर लेनदेन में व्यस्त रहे. उन्होंने जनता की समस्या और प्रदेश के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया. इसलिए बीजेपी कांग्रेस के जनता विरोधी कार्यों के कारण और अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ता की बदौलत सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.