ग्वालियर। कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पिछले एक पखवाड़े से चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में जहां देश की तमाम विपक्षी पार्टियां लामबंद होती जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है. ग्वालियर से बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और प्रदेश सरकार के मंत्री भरत सिंह कुशवाह ने इस बिल को किसान हितैषी बताया है. उनका कहना है कि, यह बिल किसानों की आय पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं डालेगा.
बीजेपी सांसद शेजवलकर और राज्य मंत्री कुशवाह ने कृषि बिल का समर्थन किया है. इसके साथ ही किसान आंदोलन को राजनीति से प्ररित बताया है. राज्यमंत्री कुशवाह का कहना है कि, किसानों को आंदोलन करने से पहले कृषि बिल का अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने इस आंदोलन को राजनीतिक दलों के बहकावे की उपज बताया है.
राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि, 'देश में किसानों के हित की कोई भी बात हुई है, वो सिर्फ बीजेपी के शासनकाल में ही हुई है, लेकिन अब कुछ राजनीतिक दल किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं'. उन्होंने कहा कि, 'इस तरह के लोग पहले भी सक्रिय रहे हैं. अगर वो इस बिल का ठीक से अध्ययन करेंगे, तो विरोध करना छोड़ देंगे. कांग्रेस ने किसानों के लिए कभी भी कोई दूरगामी योजना नहीं बनाई. इसलिए अब कांग्रेस किसानों को भड़का रही है'.