ग्वालियर। भिंड जिले के अटेर विधानसभा से बीजेपी के विधायक अरविंद सिंह भदोरिया ने भिंड पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा है कि भिंड पुलिस का अवैध उत्खनन पर माइंड सेट है. एसपी रुडोल्फ अल्वारेस इस अवैध उत्खनन से हर महीने 10 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी रुडोल्फ का अपराध रोकने में कोई रुचि नहीं है. पुलिस की निष्क्रियता के चलते भिंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
विधायक अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा कि भिंड जिले में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं गुरुवार की गणेश विसर्जन की घटना को लेकर अरविंद भदौरिया ने कहा है कि हमारे कार्यकर्ता रछपाल के साथ पुलिस ने मारपीट की है और झूठा केस भी दर्ज करवा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता पर जिस तरीके से अत्याचार किया जा रहा है उस समय अंग्रेजों के समय अत्याचार किया जाता था.