ग्वालियर। जिले में एक बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद से जमीन के सौदे को लेकर ठगी हुई है. पुलिस शिकायत के मुताबिक, बीजेपी नेता द्वारा अपने एक दोस्त को जमीन बचने के बाद उसका दोस्त उसे वर्षों तक जमीन का पैसा चुकाने का हवाला देकर झांसा देता रहा और जब दोस्त पर पैसे देने को लेकर दबाव बनाया तो उसने बीजेपी नेता को जान से मारने धमकी दे डाली.
- यह है पूरा मामला
दरअसल, शहर के पुरानी छावनी निवासी विनोद जादौन की पत्नी अनसुइया जादौन के नाम से अटल गेट के पास 7 बीघा जमीन थी. इस जमीन का करीब 9 साल पहले रेजिडेंसी रोड निवासी सुरेश जैन ने करीब 1 करोड़ 28 लाख में सौदा किया था. सुरेश ने विनोद को 20 लाख का चेक तुरंत दे दिया था और करीब 3 साल पहले 45 लाख 50 हजार भी चुकता कर दिए, लेकिन इसके बाद भी 60 साल 57 हजार की रकम बाकी रह गई थी. विनोद जादौन की सुरेश जैन से पुरानी दोस्ती थी, इसलिए उसने सुरेश की इतनी मोहल्लत दी थी. दोस्ती के इस भरोसे को दिखाते हुए सुरेश की इस जमीन की रजिस्ट्री भी अपने नाम करवा ली थी. सुरेश ने इसके बाद बीजेपी नेता विनोद द्वारा बकाया पैसा मांगने पर कहा कि वह जमीन की पूरी कीमत उनको दे चुका हैं और इसके साथ उसने विनोद को पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे डाली.
ऑक्सीजन की कमी से जागी सरकार, अब खरीदेगी दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
- पुलिस जांच शुरु
बीजेपी नेता द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस मामले में दोनों के करीबियों से पूछताछ कर रही है.