ETV Bharat / state

डबरा विधानसभा: उपचुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मामला - Dabra assembly by-election

डबरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. वहीं बरोठा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड गए, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षो पर मामला दर्ज किया है.

Workers clashed during bye-election campaign
उपचुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में भिडंत
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 8:13 PM IST

ग्वालियर। उपचुनाव को लेकर डबरा के बरोठा गांव में प्रचार-प्रसार करने गए कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा में रखी कुर्सियों और माइक को तोड़ दिया. वहीं इस घटना में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया है. घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए देहात थाने का घेराव किया है. जिसके बाद देहात पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है.

उपचुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में भिडंत
बता दें, डबरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे की बरोठा गांव में एक नुक्कड़ सभा होनी थी, लेकिन इसके पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और इस आयोजन के लिए मना करने लगे. जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और विवाद बढ़ता देख मौके से कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग गए. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा के लिए रखी कुर्सियां और माइक को तोड़ दिया.

ये भी पढ़े-डबरा पहुंचे शिवराज और नरोत्तम मिश्रा, इमरती देवी के सम्मान में कमलनाथ को ललकारा

इस घटना में एक बीजेपी कार्यकर्ता सुमेर सिंह परिहार भी घायल हो गया है. घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे और विधानसभा प्रभारी पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को मिली. वो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने के लिए देहात थाना पहुंच गए. इस दौरान पुलिस की लचर व्यवस्था को देख पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर नारेबाजी भी की. वहीं इस दौरान एक भाजपा समर्थक ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को धमकी देते हुए भी देखा गया है. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राज ने बताया कि पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर, वे इसकी चुनाव आयोग से शिकायत भी करेंगे.

ग्वालियर। उपचुनाव को लेकर डबरा के बरोठा गांव में प्रचार-प्रसार करने गए कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी की नुक्कड़ सभा में रखी कुर्सियों और माइक को तोड़ दिया. वहीं इस घटना में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया है. घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए देहात थाने का घेराव किया है. जिसके बाद देहात पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है.

उपचुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में भिडंत
बता दें, डबरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे की बरोठा गांव में एक नुक्कड़ सभा होनी थी, लेकिन इसके पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और इस आयोजन के लिए मना करने लगे. जिसके बाद दोनों ही पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और विवाद बढ़ता देख मौके से कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग गए. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा के लिए रखी कुर्सियां और माइक को तोड़ दिया.

ये भी पढ़े-डबरा पहुंचे शिवराज और नरोत्तम मिश्रा, इमरती देवी के सम्मान में कमलनाथ को ललकारा

इस घटना में एक बीजेपी कार्यकर्ता सुमेर सिंह परिहार भी घायल हो गया है. घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे और विधानसभा प्रभारी पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को मिली. वो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने के लिए देहात थाना पहुंच गए. इस दौरान पुलिस की लचर व्यवस्था को देख पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर नारेबाजी भी की. वहीं इस दौरान एक भाजपा समर्थक ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को धमकी देते हुए भी देखा गया है. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राज ने बताया कि पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर, वे इसकी चुनाव आयोग से शिकायत भी करेंगे.

Last Updated : Oct 25, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.