ग्वालियर। आमखो से लौटते समय बीजेपी युवा मोर्चा के नेता विवेक शर्मा पर कुछ बाइक सवारों ने हमला कर दिया, जिसके बाद वो खतरे को भांपते हुए अपने गाड़ कंपू थाने की ओर ले आए और पुलिस से घटना की शिकायत की. मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बीजेपी नेता विवेक शर्मा ने बताया कि 6 बाइक पर सवार होकर आए 12 बदमाशों ने पहले युवा मोर्चा के नेता की कार को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह खतरे को समझ गए और उन्होंने ने कार को ना रोकते हुए कंपू थाना की तरफ दौड़ा दिया. पीछे से बदमाशों ने कार पर फायरिंग भी की.
कब घटी घटना
सिटी सेंटर महलगांव निवासी विवेक शर्मा भाजपा युवा मोर्चा नेता शनिवार को दोसेत मिलने आमखो गए थे, वहीं से लौटते समय कुछ बाइक सवार लगातार उनकी कार का पीछा कर रहे हैं. तभी वह कुछ समझ पाते उससे पहले दो बाइक सवार उनके आगे ओवरटेक करने पहुंचे. सभी साफी से चेहरे ढके हुए थे. इस पर विवेक को खतरे का अहसास हो गया औऱ उन्होंने कंपू थाना की ओर गाड़ी दौड़ा दी.