ग्वालियर। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सियासत जारी है. (Bharat Jodo Yatra MP) अभी हाल में ही राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rahul Gandhi target on Jyotiraditya Scindia) को टारगेट करते हुए कहा था कि उन्होंने 20 से 25 भ्रष्ट विधायकों को खरीद कर हमारी सरकार गिरा दी. अब इसको लेकर सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Praduman Singh Tomar) का भी बयान सामने आया है.
कांग्रेस को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (MP Energy Minister Praduman Singh Tomar) ने कहा कि, में राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि, कांग्रेस में जो अनुभवी नेता है. वह कांग्रेस क्यों छोड़ रहे हैं. ऐसे दर्जनों नेता हैं जो कांग्रेस छोड़ चुके हैं. क्योंकि वहां पर उनका सम्मान नहीं होता है. कांग्रेस पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन कर रह गई है.
ऊर्जा मंत्री का निशाना: इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि, राहुल गांधी यात्रा अपने अस्तित्व को बचाने के लिए निकाल रहे हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी की यात्रा में मोदी के नारे लगने को लेकर उन्होंने कहा कि, यह जनता नारे लगा रही है कि कोरोना के समय अगर किसी ने फिक्र की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.दरअसल राहुल गांधी ने बुरहानपुर में बुधवार शाम को एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यहां आक्रामक अंदाज में ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने मध्यप्रदेश में चलाए गए ऑपरेशन लोटस (operation lotus) पर सीधे तौर पर निशाना साधा था.
यात्रा का कारण: उन्होंने कहा था कि, सभी लोकतांत्रिक रास्ते बंद, लोकसभा बंद, चुनाव का रास्ता बंद, प्रेस का रास्ता बंद, बाकी जो संस्थाएं हैं, उन सभी को आरएसएस और बीजेपी ने पकड़ रखा है. अपने लोग भर रखे हैं. ज्यूडीशियरी पर दबाव डाल रखा है. फोर्स पर दबाव डाल रखा है, तो हमने सोचा है कि कोई रास्ता बचा नहीं है. सड़क पर उतरो, जनता से गले लगो. किसानों की बात सुनो, मजदूरों की बात सुनो, छोटे व्यापारियों की बात सुनो और उनसे सीधे जाकर मिलो.