ग्वालियर। खजुराहो लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद वीडी शर्मा ने कहा है कि उन्होंने नहीं बल्कि जनता ने चुनाव लड़ा है. वीडी शर्मा ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें खजुराहो से लड़ने के लिए मैदान में उतारा था. खुजराहो की जनता और पार्टी ने चुनाव लड़ाकर प्रचंड बहुमत से जिताया है. जनता ने मोदी को पीएम बनाने के लिए प्रचंड बहुमत से वोट दिया है.
विधायक रामबाई को बीजेपी की तरफ से 50 करोड़ रुपए का ऑफर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से कांग्रेस की बनाया गया प्रोपोगेंडा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले ही इस बात का खंडन कर चुके हैं.
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपसी गुटबाजी से गुजर रही है, क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने बाले दिग्गी, सिन्धिया और राहुल बाबा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. देश की जनता अब समझ चुकी है कि राजा-महाराजा इस देश की जनता का विकास नहीं करते हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि देश की जनता एक गरीब परिवार से नाता रखने वाले पीएम मोदी पर विश्वास करती है.