ग्वालियर। जिले में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बीच चुनाव में खड़े अधिवक्ता और उनके समर्थक भी अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्वालियर जिला न्यायालय में कड़ी सुरक्षा में स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए वोटिंग होगी, जिसकी गणना एक महीने बाद यानी 17 फरवरी को जबलपुर में होगी.
ग्वालियर में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में 18 अधिवक्ता अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जो अधिवक्ता चुनाव में खड़े हुए हैं उनमें अधिकांश पुराने चेहरे हैं. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा नए चेहरों ने भी भाग्य आजमाया है. अधिवक्ता इन दिनों पैरवी पर कम बल्कि प्रचार और समर्थन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
शुक्रवार को जिला न्यायालय के अलग-अलग कक्षों में बार काउंसिल के सदस्यों के लिए मतदान होगा, एक बार में 175 अधिवक्ता वोट कर सकेंगे. एडीजे जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 25 बूथ स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें जिले के 4 हजार से ज्यादा अधिवक्ता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.