ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, कोरोना के चलते फैसला - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रबंधन ने बाहरी लोगों के कैंपस में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जहां सिर्फ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को परिसर में आने की अनुमति दी गई है.

ban-on-entry-of-outsiders-in-jiwaji-university-campus-gwalior
विश्वविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:04 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले दिनों मुरैना और ग्वालियर के कुछ लोगों के संक्रमित होने और उनके कैम्पस में आने की खबरों के बाद प्रबंधन ने कैंपस में सख्ती बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. छात्रों को अपनी समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय ना आकर सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है.

ban-on-entry-of-outsiders-in-jiwaji-university-campus-gwalior
विश्वविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

जीवाजी विश्वविद्यालय में सिर्फ यहां के कर्मचारियों को ही परिसर में आने की अनुमति है. वह भी अपने हाथों को सेनिटाइज, मुंह पर मास्क और अपना आईकार्ड लेकर ही कैंपस में प्रवेश कर पा रहे हैं. खास बात यह है कि ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 400 से ज्यादा कॉलेजों के छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय से संबंधित हैं, उनकी मार्कशीट और रिजल्ट जैसी समस्याओं के लिए उन्हें अक्सर यूनिवर्सिटी आना जाना पड़ता है. लेकिन अब सभी के विश्वविद्यालय परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति और मुरैना से आए छात्र के संक्रमित होने की खबरें सामने आई थी. ग्वालियर चंबल संभाग में जिस रफ्तार से कोरोना इन दिनों फैल रहा है उससे मुरैना और ग्वालियर में स्थिति दिनों दिन गंभीर होती जा रही है.

ऐसे में विश्वविद्यालय ने एहतियात बरतते हुए अपने यहां आने वाले अनावश्यक लोगों को पहली बार सख्ती से मना किया है. इसके लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं. खास बात यह भी है कि विश्वविद्यालय में बड़ा कैंपस होने के कारण अक्सर आसपास सिटी सेंटर जैसे क्षेत्र में रहने वाले लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले दिनों मुरैना और ग्वालियर के कुछ लोगों के संक्रमित होने और उनके कैम्पस में आने की खबरों के बाद प्रबंधन ने कैंपस में सख्ती बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. छात्रों को अपनी समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय ना आकर सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है.

ban-on-entry-of-outsiders-in-jiwaji-university-campus-gwalior
विश्वविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

जीवाजी विश्वविद्यालय में सिर्फ यहां के कर्मचारियों को ही परिसर में आने की अनुमति है. वह भी अपने हाथों को सेनिटाइज, मुंह पर मास्क और अपना आईकार्ड लेकर ही कैंपस में प्रवेश कर पा रहे हैं. खास बात यह है कि ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 400 से ज्यादा कॉलेजों के छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय से संबंधित हैं, उनकी मार्कशीट और रिजल्ट जैसी समस्याओं के लिए उन्हें अक्सर यूनिवर्सिटी आना जाना पड़ता है. लेकिन अब सभी के विश्वविद्यालय परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति और मुरैना से आए छात्र के संक्रमित होने की खबरें सामने आई थी. ग्वालियर चंबल संभाग में जिस रफ्तार से कोरोना इन दिनों फैल रहा है उससे मुरैना और ग्वालियर में स्थिति दिनों दिन गंभीर होती जा रही है.

ऐसे में विश्वविद्यालय ने एहतियात बरतते हुए अपने यहां आने वाले अनावश्यक लोगों को पहली बार सख्ती से मना किया है. इसके लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं. खास बात यह भी है कि विश्वविद्यालय में बड़ा कैंपस होने के कारण अक्सर आसपास सिटी सेंटर जैसे क्षेत्र में रहने वाले लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.