ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी और मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी (Minister of Women and Child Development Imrati Devi) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ये दावा कर रही है कि अगर वे उपचुनाव हार भी जाती हैं तब भी मंत्री रहेंगी.
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का यह वीडियो डबरा का बताया जा रहा है. यहां डबरा विधानसभा में एक सभा को संबोधित करते हुए इमरती देवी कह रही हैं ''हरिजन में मैने जन्म लिया है, लेकिन इमरती देवी का दिल बहुत बड़ा है. आप जब भी चाहो आजमा लेना, इमरती देवी आपके लिए ढाल और तलवार दोनों बनकर खड़ी रहेगी. आपकी सुरक्षा के लिए इमरती देवी कभी किसी से नहीं डरती, इमरती देवी मैदान में घूमती है, ऐसे डराने वाले तो कई आगे पीछे घूमते हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि ''मैं आपसे एक बात और कहना चाहती हूं अगर इमरती हार भी जाएगी तो भी मंत्री रहेगी.''
इससे पहले भी हो चुके हैं वीडियो वायरल
बता दें कि इससे पहले भी इमरती देवी के वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें से एक में कह रही थी कि ''उपचुनाव में हमें 8 सीटें जीतनी हैं और उन्हें (कांग्रेस ) 28 सीटें जीतनी हैं. आप ही बता दो कि सत्ता और सरकार क्या आंख मूंदकर बैठी रहेगी और क्या वे पूरी की पूरी सीटें जीत लेंगे. सत्ता और सरकार का इतना बहुमत होता है कि वे कलेक्टर से कहेंगे कि ये सीट चाहिए तो वो सीट मिल जाएगी.''
वहीं एक दूसरे वीडियो में उन्होनें कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की मंशा है, इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आएं, तो उसे डिप्टी सीएम बनाएं. इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और मंत्री इमरती देवी पर जमकर निशाना साधा था.