ETV Bharat / state

क्या अपने गांव पहुंचेगी अंजू, पाकिस्तान में निकाह के बाद भारत लौटी, पिता के गांव में क्यों है आक्रोश

इश्क के फेर में राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू फिर चर्चा में. वहां उसने पाकिस्तानी व्यक्ति से निकाह कर लिया था. अब अंजू पाकिस्तान से भारत लौट आई है. इधर, अंजू का मायका टेकनपुर स्थित बेना गांव में है. अंजू की भारत वापसी से गांव में आक्रोश है. ग्रामीणों ने उसे यहां न आने की चेतावनी दी है. अंजू के पिता पहले ही उससे नाता तोड़ चुके हैं. Anju Pakistan Case

Anju returned India
पाकिस्तान में निकाह के बाद भारत लौटी, पिता के गांव में क्यों है आक्रोश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 2:15 PM IST

पाकिस्तान में निकाह के बाद भारत लौटी पिता के गांव में क्यों है आक्रोश

ग्वालियर। एक बार फिर भारत की अंजू सुर्खियों में आ गई है. क्योंकि अंजू पाकिस्तान से वापस भारत लोट आई है. अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई. अभी वह बीएसएफ के कैंप में है. वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है. जिले के टेकनपुर में स्थित बोना गांव में अंजू के पिता गयाप्रसाद थामस रहते हैं. अंजू की घर वापसी को लेकर पिता गया प्रसाद ने थॉमस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि मैंने पहले भी कहा था कि वह मेरे लिए मर चुकी है.

पिता पहले ही रिश्ता तोड़ चुके हैं : टेकनपुर स्थित बेना गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद ने अपनी घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं. वह किसी से कुछ बात नहीं करना चाह रहे हैं. वहीं अंजू के भारत आने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो वे भी अंजू के घर पहुंचने लगे. गांव वालों का कहना है कि अंजू के पिता पहले ही मना कर चुके हैं. अगर वह यहां पर आई तो हम अंजू के पिता को भी गांव से बाहर कर देंगे. अगर इस गांव में अंजू ने कदम रखा तो ठीक नहीं होगा. क्योंकि अंजू ने अपने परिवार का ही नहीं बल्कि भारत का नाम और इस गांव का नाम बदनाम किया है.

क्या बोले ग्रामीण : वहीं गांव के रहने वाले धर्मेंद्र गुर्जर का कहना है कि अंजू मेरे साथ पढ़ी है. वह शुरू से ही ऐसी हरकत करती थी. शुरू से ही उसके चाल चलन बेकार थे. जिस महिला न भारत के नाम को बदनाम किया हो, उसे यहां रहने का कोई हक नहीं है. हम हम सब अपने देश को प्यार करते हैं और देश से बढ़कर कोई नहीं है. अंजू ने पाकिस्तान में जाकर इस गांव का नाम बदनाम किया है. इसलिए उसे यहां रहने का कोई हक नहीं है. वहीं, गांव के सरपंच रवि गुर्जर का कहना है कि सभी गांव वालों ने पहले ही अंजू के पिता और माता से मना कर दिया था कि गांव में आने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर वह आएगी तो हम उसे आने नहीं देंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

अलवर में हुई थी शादी : बता दें कि अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है. दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था. पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था. अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थीं.

पाकिस्तान में निकाह के बाद भारत लौटी पिता के गांव में क्यों है आक्रोश

ग्वालियर। एक बार फिर भारत की अंजू सुर्खियों में आ गई है. क्योंकि अंजू पाकिस्तान से वापस भारत लोट आई है. अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई. अभी वह बीएसएफ के कैंप में है. वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है. जिले के टेकनपुर में स्थित बोना गांव में अंजू के पिता गयाप्रसाद थामस रहते हैं. अंजू की घर वापसी को लेकर पिता गया प्रसाद ने थॉमस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि मैंने पहले भी कहा था कि वह मेरे लिए मर चुकी है.

पिता पहले ही रिश्ता तोड़ चुके हैं : टेकनपुर स्थित बेना गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद ने अपनी घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं. वह किसी से कुछ बात नहीं करना चाह रहे हैं. वहीं अंजू के भारत आने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो वे भी अंजू के घर पहुंचने लगे. गांव वालों का कहना है कि अंजू के पिता पहले ही मना कर चुके हैं. अगर वह यहां पर आई तो हम अंजू के पिता को भी गांव से बाहर कर देंगे. अगर इस गांव में अंजू ने कदम रखा तो ठीक नहीं होगा. क्योंकि अंजू ने अपने परिवार का ही नहीं बल्कि भारत का नाम और इस गांव का नाम बदनाम किया है.

क्या बोले ग्रामीण : वहीं गांव के रहने वाले धर्मेंद्र गुर्जर का कहना है कि अंजू मेरे साथ पढ़ी है. वह शुरू से ही ऐसी हरकत करती थी. शुरू से ही उसके चाल चलन बेकार थे. जिस महिला न भारत के नाम को बदनाम किया हो, उसे यहां रहने का कोई हक नहीं है. हम हम सब अपने देश को प्यार करते हैं और देश से बढ़कर कोई नहीं है. अंजू ने पाकिस्तान में जाकर इस गांव का नाम बदनाम किया है. इसलिए उसे यहां रहने का कोई हक नहीं है. वहीं, गांव के सरपंच रवि गुर्जर का कहना है कि सभी गांव वालों ने पहले ही अंजू के पिता और माता से मना कर दिया था कि गांव में आने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर वह आएगी तो हम उसे आने नहीं देंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

अलवर में हुई थी शादी : बता दें कि अंजू राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है. दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था. पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था. अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थीं.

Last Updated : Nov 30, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.