ग्वालियर। प्रदेश के पशुपालन मंत्री के भतीजे संजय यादव पर जनपद पंचायत सीईओ से फोन पर अभद्रता करने के मामले में मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि उन्होंने संजय का ऑडियों सुना है. ऑडियों में कहीं कोई अमर्यादित भाषा को प्रयोग नहीं किया गया है. मंत्री ने कहा कि सीईओ ने ही संजय को उकसाने का काम किया है वे इसकी जांच कराएंगे, अगर संजय दोषी होगा तो कानून अपने हिसाब से काम करेगा.
मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, चाहे वह मेरा बेटा हो या भतीजा. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें मंत्री के भतीजे संजय यादव सीईओ से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. जिसके बाद सीईओ ने श्योपुर के विजयपुर थाने में शिकायती आवेदन दिया था. जिसके बाद संजय यादव सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
सीबीआई द्वारा कांग्रेस विधायक रघुराज सिंह कंसाना और उनके भतीजे के घर पर सीबीआई की कार्रवाई करने के सवाल पर मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि मंत्री के भतीजे के यहां से 70 लाख रुपए मिलना इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि उनके द्वारा कुछ गलत किया गया हो. मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंसाना पहले से ही पैसे वाले है, उनके कारोबार चलते है, इसलिए पैसे रखे होंगे. वहीं सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है.