ग्वालियर। सिंचाई विभाग के एसडीओ की मौत के बाद उनके परिजनों ने जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौका स्थल पर पहुंचना पड़ा. हालांकि पुलिस ने परिजनों को मामले की जांच का भरोसा दिलाकर मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा.
डॉक्टरों पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई है. उन्हें ऑक्सीजन नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि पैसे देकर जैसे-तैसे वार्ड बॉय से ऑक्सीजन लगवाई गई.
सेवा नगर इलाके के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग की 7 जुलाई को तबीयत खराब हुई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए, जहां अगले दिन देर शाम मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद रात करीब 10:45 बजे उन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई.
दरअसल परिजनों का यह भी आरोप है कि रात 10:45 बजे जब उन्हें अस्पताल में लाया गया, तो उनको स्ट्रेचर नहीं मिला. सांस लेने में तकलीफ थी, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं कराई गई. मृतक की बेटी ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला बताया है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है. दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच और उचित कार्रवाई की जाएगी.