ग्वालियर। आने वाले उपचुनावों में भाजपा की राह मुश्किल हो सकती है. क्योंकि पहले शिवराज सिंह का वायरल वीडियो फिर सिंधिया का ऑडियो बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया है. प्रदेश के पाल बघेल समाज ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं अब पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का भी ऑडियो सामने आया है. जिसमें वो अपनी विधनसभा डबरा के ग्राम पठा के रहने वाले धर्मेंद्र बघेल की आंखें फोड़ देने की धमकी देती हुई सुनाई दे रही हैं. इस बात से नाराज होकर अखिल भारतीय युवा पाल बघेल महासभा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और इमरती देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई है.
दरअसल, एफआईआर दर्ज ना होने पर पाल बघेल महासभा प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बघेल द्वारा बीजेपी की वर्तमान सरकार को चेतावनी दी है कि बघेल समाज आने वाले दिनों में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा का खुलकर विरोध करेगा और उसके खिलाफ मतदान करेगा. साथ ही धर्मेंद्र बघेल की जान को इमरती देवी से खतरा बताया है. ऐसे में उन्हें ऐर उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए. वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है. उसके आधार पर उनकी जो मांगे हैं. उन पर विचार करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं वायरल ऑडियो को लेकर इमरती देवी का बयान सामने आ चुका है. उन्होंने इस ऑडियो को फर्जी बताया है. ऐसे में पाल बघेल महासभा द्वारा ऑडियो की जांच के साथ इमरती देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग उठाई गई है.