ETV Bharat / state

चेन स्नेचर को 'ठोको', आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाओः ADGP - ADGP राजाबाबू सिंह ग्वालियर दौरे पर

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित करने पहुंचे ADGP राजा बाबू सिंह ने पुलिस को चेन स्नेचर को ठोकने की खुली छूट दे डाली, साथ ही ऐसा करने वाले पुलिसकर्मी को पुरस्कार के साथ ही ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन करने का भी एलान किया है.

ADGP ने पुलिसवालों से कहा- चेन स्नैचर को 'ठोक' दो
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 12:48 PM IST

ग्वालियर। ADGP राजा बाबू सिंह ने मंगलवार को ग्वालियर शहर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पिछले डेढ़ साल में शहर में हुई चार बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित भी किया था. मीटिंग के दौरान उन्होंने पुलिस को चेन स्नेचर्स को 'ठोकने' की छूट दे दी. ADGP ने कहा कि पुलिस का अगला टारगेट चेन स्नेचर हैं. स्नेचर को 'ठोकने' वाले पुलिसकर्मी इनाम के साथ आउट ऑफ टर्न प्रमोट भी किए जाएंगे.

चेन स्नेचर को 'ठोको'

राजा बाबू सिंह ने क्राइम ब्रांच से कहा कि शहर में जैसे ही चेन स्नेचिंग की कोई वारदात हो, फौरन इलाके की नाकेबंदी करें. चेन झपटमारों का पीछा करें और पकड़कर धुलाई करें. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने वाले स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा. चेन स्नेचर पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं, ऐसे में ADGP का बयान चर्चा का विषय बन गया है.

राजा बाबू के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं, लेकिन जब बाद में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल लगातार बंद आता रहा. पुलिस की भाषा में ठोकने का मतलब एनकाउंटर समझा जाता है, इसलिए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ग्वालियर। ADGP राजा बाबू सिंह ने मंगलवार को ग्वालियर शहर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पिछले डेढ़ साल में शहर में हुई चार बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच की टीम को सम्मानित भी किया था. मीटिंग के दौरान उन्होंने पुलिस को चेन स्नेचर्स को 'ठोकने' की छूट दे दी. ADGP ने कहा कि पुलिस का अगला टारगेट चेन स्नेचर हैं. स्नेचर को 'ठोकने' वाले पुलिसकर्मी इनाम के साथ आउट ऑफ टर्न प्रमोट भी किए जाएंगे.

चेन स्नेचर को 'ठोको'

राजा बाबू सिंह ने क्राइम ब्रांच से कहा कि शहर में जैसे ही चेन स्नेचिंग की कोई वारदात हो, फौरन इलाके की नाकेबंदी करें. चेन झपटमारों का पीछा करें और पकड़कर धुलाई करें. ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने वाले स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा. चेन स्नेचर पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं, ऐसे में ADGP का बयान चर्चा का विषय बन गया है.

राजा बाबू के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं, लेकिन जब बाद में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल लगातार बंद आता रहा. पुलिस की भाषा में ठोकने का मतलब एनकाउंटर समझा जाता है, इसलिए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Intro:ग्वालियर
एडीजीपी और ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने कहा है कि लुटेरों की गैंग को क्रैक करना पुलिस की बड़ी कामयाबी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब राह चलते लोगों के गले से खासकर महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटने वाले पुलिस के निशाने पर है। उन्होंने क्राइम ब्रांच और पुलिस को छूट दी है कि जो भी चेन स्नेचर मिले उसे ठोक दें। उन्होंने कहा कि जो कर्मी इन चैंन स्नैचर्स को ठोकेगा उसे वे प्रमोशन में मदद करेंगे।Body:एडीजीपी राजा बाबू सिंह कंट्रोल रूम में लुटेरों की गैंग को ट्रेस करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सिलसिलेवार लूट कर के शहर में खौफजदा माहौल पैदा करने वाले अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा है इसके लिए पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं अब उनका अगला निशाना चेन स्नैचर्स है इन्हें पकड़ने के लिए उन्होंने मैदानी अमले को फ्री हैंड दिया है।Conclusion:उन्होंने कहा कि इन चेन स्नैचर्स को पीछा करके पकड़ा जाए और मौके पर ही ठोक दिया जाए जो पुलिस कर्मचारी या क्राइम ब्रांच के कर्मचारी इन चेन स्नैचर्स को ठोकेगा उसे वे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिलवाएंगे ।आई जी के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं लेकिन जब बाद में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल लगातार बंद आता रहा ।पुलिसिया भाषा में ठोकने को एनकाउंटर में मारना समझा जाता है इसलिए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बाइट राजा बाबू सिंह एडीजीपी
Last Updated : Oct 30, 2019, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.