ग्वालियर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर अजीबोगरीब नाम लिखकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एक ऐसी बाइक को जब्त किया गया, जिस के नंबर प्लेट पर कुछ अजीब लिखा हुआ था. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने बाइक को थाने पहुंचा दिया है.
दरअसल वाहनों की नंबर प्लेट पर नंबरों के अलावा जातियों के नाम और अजीबोगरीब संदेश लिखने का चलन काफी समय से चला आ रहा है. ऐसे में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नजर आते हैं. एक ऐसी ही कार्रवाई के दौरान आरटीओ ने ट्रैफिक पुलिस को एक बाइक की जानकारी दी, जिस पर आगे तो 'गुर्जर' लिखा हुआ था, लेकिन बाइक के पीछे नंबर प्लेट पर 'भाग रूपा गुर्जर आया' लिखा हुआ था, जिसके बाद हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस ने उस बाइक को पकड़ कर थाने पहुंचा दिया है. अब थाना पुलिस गाड़ी मालिक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है.
गाड़ियों की नंबर प्लेट पर इस तरह के अजीबोगरीब स्लोगन लिखकर चलने वालों के खिलाफ कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. कई बार शहर में चेक प्वाइंट बनाकर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन अभी भी वाहन चालकों पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है.