ग्वालियर। उत्तर प्रदेश में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे अभी भी उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है 2.5 लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे उत्तर प्रदेश से भागकर मध्य प्रदेश के बीहड़ इलाकों में अपनी शरण स्थली बना रहा है. इस सूचना के बाद मध्यप्रदेश की भिंड और मुरैना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. चंबल आईजी मनोज शर्मा ने बताया कि अभी ऐसी कोई ठोस सूचना नहीं है. फिर भी मुरैना और भिंड जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं बिहार के आस-पास के गांव में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है.
मनोज शर्मा ने कहा कि इंटेलिजेंस की तरफ से अगर हमें कोई भी सूचना मिलती है तो मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार संपर्क में है. हम तत्काल उनके सहयोग के लिए खड़े होंगे. हमारी चंबल अंचल की पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बता दें उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दुबे ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश पर 2.5 लाख के इनाम की घोषणा की है. लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ मध्य प्रदेश पुलिस इस कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए अलर्ट पर है.