ग्वालियर। लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में प्रदेश का पहला गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह तैयार होगा. जिसकी कीमत 66 लाख रुपए होगी. जिसको लेकर निगम इसके लिए जल्द ही टेंडर निकलने वाला है. जो 3 महीने के अंदर तैयार हो जाएगा.
66 लाख का आएगा खर्च
ग्वालियर के लक्ष्मी गंज स्थित मुक्तिधाम में फिलहाल 3 तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जिसमें कंडे, लकड़ी और विद्युत शवदाह गृह शामिल है. कोरोना वायरस को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन इसमें भी एक समस्या रहती है. अगर विद्युत सप्लाई बंद हो जाए तो अंतिम संस्कार नहीं हो पाता है. ऐसे में नगर निगम से संचालित होने वाले शवदाह गृह को गैस से संचालित करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है. जिसके लिए निगम का 66 लाख खर्च करेगा.
तीन महीने में होगा तैयार
इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह के पास में ही एक प्लेटफार्म है. जहां पर गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह तैयार किया जाएगा. इसमें भी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की तरह ही 600 डिग्री तापमान मेंटेन किया जाएगा. ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन का कहना है कि गैस शवदाह गृह के लिए 66 लाख टेंडर किया जाएगा. यह 3 महीने में तैयार हो जाएगा. खास बात यह है कि ग्वालियर में प्रदेश का यह पहला गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह तैयार होगा.