ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की जांच के लिये भेजे गए नमूनों में से 103 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गयी है. इनमें 85 सैंपल निगेटिव आए हैं. इसके साथ ही 18 सैंपल में जांच की जरूरत नहीं पाई गई है. जिले में अब तक कुल 821 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें 586 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव हैं. 72 सेंपल में जांच की आवश्यकता नहीं पाई गई है.
जिले में अब तक कुल 6 सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 2 मरीजों की उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी है. वहीं 4 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में 5 हजार 483 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही एक लाख 78 हजार 689 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
ग्वालियर में दो कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य किया गया है. अब तक एक लाख 4 हजार 676 परिवारों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिले से सोमवार को 43 सैंपल जांच हेतू भेजे गए हैं.
कोरोना सैंपल बूथ मुरार अस्पताल में प्रारंभ
ग्वालियर में स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए कोरोना सैंपल बूथ का उपयोग मुरार चिकित्सालय में शुरू कर दिया गया है. स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर ड्रीम कैचर से अनुबंधित स्टार्ट अप द्वारा यह बूथ विकसित किया गया है. सीईओ स्मार्ट सिटी महिप तेजस्वी ने बताया कि स्मार्ट सिटी व जिला प्रशासन के प्रयासों से इस प्रकार के बूथ तैयार कर अन्य स्थानों पर भी स्थापित किए जायेंगे.
वन सिटी वन एप से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं हुईं शुरू
ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई नमस्तेजी की ऑनलाइन सेवाओं को अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध वन सिटी वन एप से जोड़ दिया गया है, कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड फोन पर वन सिटी वन एप डाउनलोड कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है.
सीईओ स्मार्ट सिटी महिप तेजस्वी ने बताया कि वर्तमान स्थिति में सब्जी, फल, दवाईयां, दैनिक उपयोग की सेवायें जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर जैसी आवश्यक सेवाओं की होम सर्विस उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जो फल, सब्जी विक्रय करना चाहते हैं या ऐसी सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं वह भी ड्रीम कैचर से जुड़ सकते हैं.