ग्वालियर। बीजेपी के नए नवेले नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने जीवन की अर्ध शतकीय पारी पूरी कर ली है. ऐसे में सिंधिया के जीवन के 50 वर्ष पूरे होने पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. ग्वालियर में समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का 50 वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया.
जन्मदिन के खास मौके पर 50 पॉड का केक काटा गया. इसके अलावा 51 मंदिरों पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया. मंदिर में सुंदरकांड में सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शामिल हुए.जबकि सिंधिया के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ता दिखाई नहीं दिए और ना ही उन्होंने सिंधिया के जन्मदिन पर कोई विशेष आयोजन किया.
ग्वालियर में सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने महाराज बाड़ा पर 50 पॉड का केक काटा. इस मौके पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी सहित सिंधिया समर्थक इकट्ठे हुए. इसके अलावा वहां कोई भी बीजेपी का कार्यकर्ता और नेता दिखाई नहीं दिया. साथ ही शहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगवाए. इन पोस्टरों में भी बीजेपी का कोई नेता का फोटो नहीं है. इससे साफ होता है कि ग्वालियर में अभी भी बीजेपी दो गुटों में नजर आ रही है.