ग्वालियर। सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. देर रात जारी रिपोर्ट में 30 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले भी 13 कैदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इस रिपोर्ट के बाद सेंट्रल जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या 43 हो चुकी है. जेल में लगातार बढ़ते संक्रमण से जेल प्रबंधन के हाथ पांव फूल रहे हैं. इसके साथ ही जेल में बंद कैदी और उनके परिजन भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं.
हालांकि जो भी नए कैदी जेल में लाए जा रहे हैं, उनका पहले ही कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. निगेटिव होने पर भी उन्हें पहले से बंद कैदियों से अलग रखा जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए जेल प्रबंधन ने जेल के अंदर ही आइसोलेशन सेंटर बनाए हुए हैं. जिस कैदी को ज्यादा परेशानी होती है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए, पहले कैदियों को पैरोल पर भेज दिया था. बाद में उनके परिवार से मिलने पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.