ग्वालियर। पुलिस ने इंदौर के चर्चित संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रहे रोहित सेठी को देहरादून ले जाकर उसे होटल में ठहराने और ऐश कराने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने हवलदार त्रयंबक राव को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है और अन्य 2 पुलिसकर्मी एडविन तिर्की और संजय को बर्खास्त कर दिया है. एसपी अमित सांघी ने 2 साल तक चली विभागीय जांच के बाद यह कार्रवाई की है.
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट की शिवराज सरकार को फटकार
- रोहित सेठी से मिलने पहुंची थी प्रेमिका
आरोपी पुलिसकर्मियों द्वारा सेठी को देहरादून में ठहराने के दौरान उसकी प्रेमिका भी उससे मिलने देहरादून पहुंची थी. इस दौरान सेठी की प्रेमिका की कीमती घड़ी गायब होने के कारण होटल में हंगामा खड़ा हो गया था, जिसके चलते वहां देहरादून पुलिस पहुंच गई. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को पता लगा कि वह एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस का मास्टरमाइंड है. आपको पता दें, संदीप और रोहित सेठी बिजनेस पार्टनर थे और 2 साल पहले इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद संदीप की हत्या में रोहित की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.