ग्वालियर। शहर के विवेकानंद नीडम में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सेंट्रल जोन का कैंप आयोजित किया गया. जिसमें 200 छात्रों का चयन गणतंत्र दिवस पर राजपथ में होने वाली परेड के लिए हुआ है. ये कैंप पिछले10 दिनों से आयोजित किया जा रहा था, जिनमें छह राज्यों के छात्र शामिल हुए थे.
कैंप 30 अक्टूबर से ग्वालियर शहर में आयोजित हो रहा था. जिसमें छह राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड से एनएसएस के नौ लाख छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 200 छात्रों का चयन गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए हुआ है. पूरे देश में इस तरह के पांच जोन वाइज कैंप लगाए गए थे.
इनमें बौद्धिक, सांस्कृतिक, परेड और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित 200 बच्चों का चयन किया गया है. इनमें से 148 बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होते हैं, बाकि के छात्र-छात्राएं रिजर्व रूप में रहेंगे. अब ये चयनित छात्र कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरते हुए गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे.