ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के एक मैरिज गार्डन में अज्ञात लोगों ने गहनों से भरा एक बैग उड़ा दिया. बैग में बहू को चढ़ाए जाने वाले गहने रखे हुए थे. खास बात यह है कि शादी एक आरपीएफ सब इंस्पेक्टर महेश जादौन के यहां थी.
लड़की वाले जालौन से ग्वालियर आए थे. वधु के पिता सत्येंद्र भदोरिया के पिता उमराव सिंह के पास गहनों से भरा बैग रखा था. वह स्टेज के सामने कुर्सी पर बैठे थे. कुछ समय के लिए उनका ध्यान बैग से हटा इतने में बैग किसी ने उड़ा दिया. हैरानी की बात यह है कि मैरिज गार्डन में सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए थे. एक दो कैमरे चालू थे, लेकिन उसमें चोर की हरकत रिकॉर्ड नहीं हो सकी है. इसलिए पुलिस अब घराती और बाराती पक्ष के लोगों से ही जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
वीडियो कैसेट मे भी चोर का सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है. यह शादी निर्मल वाटिका में आयोजित की गई थी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बैग में छह लाख रुपए से ज्यादा के गहने रखे हुए थे, जबकि वधू पक्ष के मुताबिक उसमें 10 लाख रुपए के गहने थे.