गुना। तेलघानी चौराहे से लेकर शहर के कई हिस्सो में यातायात पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एबी रोड पर बेतरतीब रखे कई वाहनों को उठवा कर ट्रैफिक चौकी पर खड़ा कर दिया गया.
गुना के तेलघानी चौराहे से लेकर बैंक शाखाओं और कोचिंग सेंटरों के बाहर तक पार्किंग व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एबी रोड पर बेतरतीब रखे कई वाहनों को उठवा कर ट्रैफिक चौकी पर खड़ा कर दिया गया. ये कार्रवाई सूबेदार अविनाश सिंह और मोहिनी गोयल के नेतृत्व में की गई.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कार्रवाई के दौरान निर्धारित पार्किंग लाइन के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को चिह्नित कर जैसे ही चलानी कार्रवाई शुरू की गई तो चालकों में हड़कंप मच गया. इस बीच कई वाहन चालकों ने थोड़े समय के लिए आने की बात कहकर वाहन छोड़ने की बात कही. पुलिस ने अनसुना करते हुए चालान बनाकर ही वाहन छोड़े.