गुना। रंग पंचमी के अवसर पर गुना में पारंपरिक गेर निकाली गई. गेर आयोजन हिंदू उत्सव समिति ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में नौजवानों ने भाग लिया. यह आयोजन स्थानीय अंबेडकर भवन से होते हुए हनुमान चौराहा जय स्तंभ चौराहा के रास्ते शास्त्री पार्क पर समाप्त हुआ. कार्यक्रम में वृंदावन से मंगाई गई रामरज से होली खेली गई जो आकर्षण का केंद्र रही.
गुना में रंग पंचमी के अवसर पर पारंपरिक गैर का आयोजन सालों से किया जाता है, इस बार कोरोना वायरस के चलते कहा जा रहा था गेर में लोग नहीं आएंगे. लेकिन शनिवार को निकाली गई इस गेर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवाओं ने भाग लिया और एक दूसरे से गले मिले और रंग लगाया. जगह जगह पर अलग-अलग समाज के लोगों ने स्टॉल लगाकर सभी को रंग लगाया और रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी.