ETV Bharat / state

ये शख्स कोरोना से लड़ने में कर रहे मदद, लोगों के लिए फ्री में बना रहे मास्क - Five people died due to corona in India

गुना के जगदीश नामदेव जो पिछले 50 साल से अपनी छोटी-सी टेलरिंग दुकान से परिवार चला रहे हैं. जब जिला अस्पताल द्वारा कोरोना बचाव के लिए मास्क बनाने की डिमांड इनके पास आई तो इन्होंने झट से हां कर दी.

taylor jagdish namdev
टेलर जगदीश नामदेव
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 3:09 PM IST

गुना। कोरोना वायरस से दुनिया के 186 देश प्रभावित हैं. ऐसे में भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं गुना में एक शख्स ऐसा भी है जो कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इस चिंताग्रस्त माहौल में 71 साल के जांबाज, अपनी टेलरिंग कुशलता के हुनर से सरकारी अस्पताल और आम जनता को नि:शुल्क माक्स देने की मदद करने में जुटे हैं.

लोगों के लिए फ्री में बना रहे मास्क

गुना के जगदीश नामदेव जो पिछले 50 साल से अपनी छोटी-सी टेलरिंग दुकान से परिवार चला रहे हैं. जब जिला अस्पताल द्वारा कोरोना बचाव के लिए मास्क बनाने की डिमांड इनके पास आई तो इन्होंने झट से हां कर दी. सिविल सर्जन और चाइल्ड विशेषज्ञ ने जब जगदीश नामदेव से माक्स बनाने को कहा तो उन्होंने हामी भर दी. इसके साथ ही जगदीश नामदेव ने माक्स बनाने के लिए डॉक्टरों द्वारा पैसे ऑफर को भी ना कर दिया.

टेलर जगदीश नामदेव ने माक्स बनाने के उपयोग में आने वाली सभी चीजों के पैसे लेने से इंकार कर दिया. जगदीश नामदेव अभी तक 250 से ज्यादा माक्स दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस काम में मेरे साथ तीन लोग भी काम कर रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन एसके श्रीवास्तव के बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ माक्स कम पड़ रहे हैं, तो उन्होंने टेलर जगदीश नामदेव से अपील की वह अस्पताल के लिए माक्स बनाए और उन्होंने एक बार में ही हां कर दी.

सिविल सर्जन के मुताबिक जगदीश नामदेव ने माक्स बनाने से पहले यह शर्त रखी कि वह इसके लिए पैसे नहीं लेंगे. सिविल सर्जन एसके श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अभी तक अस्पताल के लिए 500 से अधिक माक्स मिल चुके हैं और वो इसके लिए किसी भी प्रकार की मदद नहीं ले रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन ने जगदीश नामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका बहुत अच्छा काम है, कोरोना की लड़ाई में जगदीश जी से उन्हें काफी मदद की है.

186 देशों में फैला कोरोना वायरस

संयुक्त राष्ट्र के हालिया आंकड़ों के अनुसार अब तक 186 देशों में करोना का संक्रमण पहुंच चुका है. कोरोना वायरस को लेकर एक वेबसाइट ताजा आंकड़े दुनियाभर को उपलब्ध करा रही है. जिसके मुताबिक शनिवार देर रात तक के अपडेट आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस ने दुनिया के 186 देशों को अपनी चपेट में लिया है. ऐसे देखा जाए तो अब सिर्फ 11 देश ही ऐसे हैं, जहां कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है.

गुना। कोरोना वायरस से दुनिया के 186 देश प्रभावित हैं. ऐसे में भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं गुना में एक शख्स ऐसा भी है जो कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इस चिंताग्रस्त माहौल में 71 साल के जांबाज, अपनी टेलरिंग कुशलता के हुनर से सरकारी अस्पताल और आम जनता को नि:शुल्क माक्स देने की मदद करने में जुटे हैं.

लोगों के लिए फ्री में बना रहे मास्क

गुना के जगदीश नामदेव जो पिछले 50 साल से अपनी छोटी-सी टेलरिंग दुकान से परिवार चला रहे हैं. जब जिला अस्पताल द्वारा कोरोना बचाव के लिए मास्क बनाने की डिमांड इनके पास आई तो इन्होंने झट से हां कर दी. सिविल सर्जन और चाइल्ड विशेषज्ञ ने जब जगदीश नामदेव से माक्स बनाने को कहा तो उन्होंने हामी भर दी. इसके साथ ही जगदीश नामदेव ने माक्स बनाने के लिए डॉक्टरों द्वारा पैसे ऑफर को भी ना कर दिया.

टेलर जगदीश नामदेव ने माक्स बनाने के उपयोग में आने वाली सभी चीजों के पैसे लेने से इंकार कर दिया. जगदीश नामदेव अभी तक 250 से ज्यादा माक्स दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस काम में मेरे साथ तीन लोग भी काम कर रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन एसके श्रीवास्तव के बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ माक्स कम पड़ रहे हैं, तो उन्होंने टेलर जगदीश नामदेव से अपील की वह अस्पताल के लिए माक्स बनाए और उन्होंने एक बार में ही हां कर दी.

सिविल सर्जन के मुताबिक जगदीश नामदेव ने माक्स बनाने से पहले यह शर्त रखी कि वह इसके लिए पैसे नहीं लेंगे. सिविल सर्जन एसके श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अभी तक अस्पताल के लिए 500 से अधिक माक्स मिल चुके हैं और वो इसके लिए किसी भी प्रकार की मदद नहीं ले रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन ने जगदीश नामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनका बहुत अच्छा काम है, कोरोना की लड़ाई में जगदीश जी से उन्हें काफी मदद की है.

186 देशों में फैला कोरोना वायरस

संयुक्त राष्ट्र के हालिया आंकड़ों के अनुसार अब तक 186 देशों में करोना का संक्रमण पहुंच चुका है. कोरोना वायरस को लेकर एक वेबसाइट ताजा आंकड़े दुनियाभर को उपलब्ध करा रही है. जिसके मुताबिक शनिवार देर रात तक के अपडेट आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस ने दुनिया के 186 देशों को अपनी चपेट में लिया है. ऐसे देखा जाए तो अब सिर्फ 11 देश ही ऐसे हैं, जहां कोरोना अब तक नहीं पहुंचा है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.