ETV Bharat / state

गुनाः पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा, मां का हत्यारा निकला बेटा - मध्य प्रदेश

गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में 20 तारीख को हुए दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड परिवार का आदमी निकला है. आरोपी दीपक भदौरिया ने अपनी मां रुपरानी भदौरिया की हत्या की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 25, 2019, 3:02 PM IST

Updated : May 25, 2019, 3:26 PM IST

गुना। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में 20 तारीख को हुए दोहरे हत्याकांड में परिवार का सदस्य ही हत्या का मुख्य आरोपी निकला. गुना पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया जांच में मृतका लता उर्फ रूपरानी भदौरिया का छोटा पुत्र दीपक भदौरिया ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला है.

गुना पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक अपने पुराने मकान से नये के बीच काफी चक्कर लगा रहा था. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली. दीपक ने पुलिस को बताया कि 20 तारीख को उसके परिवार के ज्यादातर सदस्य घर से बाहर थे. घर में केवल मां, छोटी भाभी व भतीजी थे. इसी दौरान उसकी अपनी मां से किसी मामले पर बहस हो गई, जहां उसने गुस्से में आकर मां के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पकड़े जाने के डर से उसने भतीजी अनामिका के गले में करंट लगाकर उसकी भी हत्या कर दी.

यह था पूरा मामला
म्याना थाना क्षेत्र के नई सराय रोड पर रहने वाले भदौरिया परिवार के दो सदस्यों दादी लता सिंह उम्र 52 साल व पोती कुमारी अनिका सिंह उम्र डेढ़ साल की हत्या कर दी गई. डेढ़ साल की बच्ची के पूरे शरीर में कई स्थानों पर करंट के निशान मिले थे. वहीं दादी के सर में धारदार हथियार के वार के निशान दिखाई दे रहे थे. दोहरे हत्याकांड को छिपाने के लिए संदिग्ध परिजन दोनों शवों को अस्पताल ले गए और करंट लगने से मौत की बात कही. हालांकि जांच में मुख्य आरोपी परिवार का सदस्य दीपक भदौरिया ही निकला.

गुना। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में 20 तारीख को हुए दोहरे हत्याकांड में परिवार का सदस्य ही हत्या का मुख्य आरोपी निकला. गुना पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया जांच में मृतका लता उर्फ रूपरानी भदौरिया का छोटा पुत्र दीपक भदौरिया ही हत्या का मास्टरमाइंड निकला है.

गुना पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक अपने पुराने मकान से नये के बीच काफी चक्कर लगा रहा था. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली. दीपक ने पुलिस को बताया कि 20 तारीख को उसके परिवार के ज्यादातर सदस्य घर से बाहर थे. घर में केवल मां, छोटी भाभी व भतीजी थे. इसी दौरान उसकी अपनी मां से किसी मामले पर बहस हो गई, जहां उसने गुस्से में आकर मां के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पकड़े जाने के डर से उसने भतीजी अनामिका के गले में करंट लगाकर उसकी भी हत्या कर दी.

यह था पूरा मामला
म्याना थाना क्षेत्र के नई सराय रोड पर रहने वाले भदौरिया परिवार के दो सदस्यों दादी लता सिंह उम्र 52 साल व पोती कुमारी अनिका सिंह उम्र डेढ़ साल की हत्या कर दी गई. डेढ़ साल की बच्ची के पूरे शरीर में कई स्थानों पर करंट के निशान मिले थे. वहीं दादी के सर में धारदार हथियार के वार के निशान दिखाई दे रहे थे. दोहरे हत्याकांड को छिपाने के लिए संदिग्ध परिजन दोनों शवों को अस्पताल ले गए और करंट लगने से मौत की बात कही. हालांकि जांच में मुख्य आरोपी परिवार का सदस्य दीपक भदौरिया ही निकला.



Slag_mp_gun_hatya khulasa_mp10032_24.05.2019

एंकर
20 तारीख को म्याना थाना क्षेत्र में हुई दादी और पोती की हत्या के आरोप में घर का ही छोटा लड़का हत्यारोपी निकला है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि म्याना थाना अंतर्गत नई सराय रोड पर दादी और पोती की हत्या के मामले में मृतका लता उर्फ रूपरानी भदौरिया का छोटा पुत्र दीपक भदौरिया ही हत्यारा निकला। श्री लोढ़ा ने बताया कि घटना काफी गंभीर थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस बघेल गुना, राजेंद्र रघुवंशी एसडीओपी गुना एवं थाना प्रभारी सौरभ रत्नाकर को खुलासा करने हेतु नियुक्त किया गया था। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक अपने पुराने मकान से नये के बीच काफी  चक्कर लगा रहा था। शक के आधार पर दीपक भदौरिया को थाने लाकर पूछताछ की गई। गंभीर पूछताछ के दौरान दीपक टूट  गया और उसने बताया कि 20 तारीख को मेरी बड़ी भाभी मायके गई थी। पिताजी ट्रक पर गए थे। और मेरे दोनों भाई नौकरी पर बाहर थे। घर पर में मेरी मां मेरी छोटी भाभी व भतीजी थे। करीब 4:30 बजे मैं अपने पुराने घर में भैंसों को चारा डालने गया था। तभी मेरी मां भतीजी को गोद में लेकर पुराने मकान पर आई और कहने लगी कि तूने मामा जी के चना क्यों बेचे हैं और पैसे कहां है। दीपक ने कहा कि मुझे कुछ सामान लाना था मां ने कहा इतना बड़ा हो गया है कि पढ़ाई भी पूरी कर ली और कुछ करता क्यों नहीं है शर्म नहीं आती और मेरे सर पर एक डंडा मार दिया मुझे भी गुस्सा आ गया, मैं भी पास में पड़े लोहे के पाइप से मां के सर पर तीन-चार बार कर दिए जिससे उसकी मृत्यु हो गई और मेरी भतीजी अनामिका भी नीचे गिर गई और जोर-जोर से रोने लगी मैंने उसके गले में करंट का तार लगा दिया और दोनों की हत्या कर दी।
यह है मामला
म्याना थाना क्षेत्र के नई सराय रोड पर निवासरत भदोरिया परिवार के मकान में दादी श्रीमती लता सिंह उम्र 52 साल की सिर में धारदार हथियार से कई बार करके हत्या कर दी गई। दादी की पोती उम्र डेढ़ साल कुमारी अनिका सिंह की शरीर के कई हिस्सों में करंट लगाकर मौत की नींद सुला दि गई। डेढ़ साल की बच्ची के पूरे शरीर में गला, पेट, पैर आदि कई स्थानों पर करंट के निशान शरीर को दिखाई दे रहे है। वहीं दादी के सर में धारदार हथियार के कई बार कर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड छुपाने के लिए आरोपी दोनों शवों  को अस्पताल ले गए। और करंट लगने से मौत की बात कही

 बाईट पी. एस. बघेल एडिशनल एसपी गुना।।
Last Updated : May 25, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.