गुना। बैरवासा गांव में एक साथ 6 अर्थियों को देखकर पूरे गांव के आंसू निकल आए. गांव के रहने वाले 9 लोगों की गुजरात के अहमदाबाद सिलेंडर ब्लास्ट से मौत हो गई थी. शनिवार को देर रात गांव लाए गए शवों को रविवार को मुखाग्नि दी गई. 9 लोगों में से 3 का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया था, शेष 6 मृतकों का रविवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया.
6 अर्थियां देखकर गमगीन हुआ माहौल
बेरवासा के अहिरवार परिवार पर आए इस दुख से हर ग्रामीण गममीन नजर आया. जिसने भी नजारा देखा उसकी आंखों से आंसू बह निकले. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. सभी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार भी किया गया. सभी ग्रामीणों ने श्मशान घाट पहुंचकर मृतकों को अंतिम विदाई दी.
अहमदाबाद में सिलेंडर फटने से एमपी के 9 लोग जिंदा जले
गुरुवार को हुआ था हादसा
गुजरात के अहमदाबाद में एक काजू फैक्ट्री में सिलेंडर विस्फोट होने से सभी लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हुई थी. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.