गुना। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का पंजाबी समाज ने विरोध किया है. इस दौरान पंजाबी समाज ने एक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सचिव हरवीर सिंह सूद ने बताया कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सैकड़ों कट्टरपंथी लोगों की उग्र भीड़ में पत्थरबाजी कर गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की कोशिश की गई, जिसके बाद से ही वहां तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सिखों को ननकाना साहिब से भगाने और पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी दी है, जो बहुत निंदनीय कृत्य है.
पंजाबी समाज ने इस घृणित और दु:खद घटना का पुरजोर विरोध किया है. ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वे पाकिस्तान सरकार से इस घटना के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करने का दबाव डालें.