ETV Bharat / state

गुना: एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई, दो दुकानों से भारी मात्रा में पीडीएस का गेहूं जब्त - पीडीएस का गेंहू और डीजल बरामद

चाचौड़ा तहसील में दो दुकानों से बड़ी मात्रा में पीडीएस का गेहूं, चावल और चना के साथ डीजल बरामद किया गया है, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पीडीएस का गेंहू और डीजल बरामद
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:11 AM IST

गुना। चाचौड़ा तहसील के बटावदा गांव की दो दुकानों पर एसडीएम राजीव समाधिया ने छापामार कार्रवाई की है, जहां से बड़ी मात्रा में पीडीएस का गेहूं, चावल और चना के साथ डीजल बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में पीडीएस का गेहूं जब्त

एक दुकान से 681 बोरी गेहूं, चावल और चना मिला है. वहीं 1 हजार 200 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. वहीं दूसरी दुकान से पीडीएस का 45 बोरी गेहूं, 24 बोरी चना, 650 लीटर पेट्रोल सहित अन्य कीटनाशकों का अवैध भंडारण मिला है. प्रशासनिक टीम को दोनों दुकानों से बड़ी मात्रा में यूरिया का अवैध भंडारण भी मिला है. दोनों दुकानों से सामग्री बरामद करने के बाद एसडीएम समाधिया ने मौके पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने फाइल प्रस्तुत कर दी है.

गुना। चाचौड़ा तहसील के बटावदा गांव की दो दुकानों पर एसडीएम राजीव समाधिया ने छापामार कार्रवाई की है, जहां से बड़ी मात्रा में पीडीएस का गेहूं, चावल और चना के साथ डीजल बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में पीडीएस का गेहूं जब्त

एक दुकान से 681 बोरी गेहूं, चावल और चना मिला है. वहीं 1 हजार 200 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. वहीं दूसरी दुकान से पीडीएस का 45 बोरी गेहूं, 24 बोरी चना, 650 लीटर पेट्रोल सहित अन्य कीटनाशकों का अवैध भंडारण मिला है. प्रशासनिक टीम को दोनों दुकानों से बड़ी मात्रा में यूरिया का अवैध भंडारण भी मिला है. दोनों दुकानों से सामग्री बरामद करने के बाद एसडीएम समाधिया ने मौके पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने फाइल प्रस्तुत कर दी है.

Intro:गुना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चले आ रहे भ्रष्टाचार से उस वक्त पर्दा उठ गया, जब चांचौडा एसडीएम ने बटावदा गांव की दो दुकानों पर अचानक छापा डाल दिया। इन दुकानों से पीडीएस का 681 बोरी गेंहू, चावल और चना बरामद हुआ है, वहीं 1 हजार 200 लीटर डीजल भी इन दुकानों से जब्त किया गया है। इतना ही नहीं प्रशासनिक टीम को इन दोनों दुकानों से बडे पैमाने पर यूरिया का अवैध भंडारण भी मिला है। दरअसल कलेक्टर भास्कर लक्षाकार को यह सूचना मिली थी, कि चांचौडा थाना क्षेत्र के बटावदा गांव में दो दुकानदारों ने अवैध रूप से पीडीएस की सामग्री का भंडारण कर रखा है। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही एसडीएम राजीव समाधिया ने पुलिस अमले को साथ लेकर इन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था में चली आ रही गडबडियों की पोल खुलती चली गई।





Body:शाम के समय अचानक बटावदा गांव पहुंची एसडीएम की अगुवाई वाली टीम ने सबसे पहले बद्रीविशाल धाकड की दुकान पर छापा मारा, जहां से उसे पीडीएस का 681 बोरी गेंहू, चावल और चना मिला। वहीं 1 हजार 200 लीटर डीजल भी इस दुकान से अवैध भंडारण के रूप में जब्त किया गया है। इतना ही नहीं प्रशासनिक टीम को इस दुकान से बडे पैमाने पर यूरिया का अवैध भंडारण भी मिला है। इसी तरह रमेशचंद्र बंशीलाल की दुकान पर पहुंची इस टीम को पीडीएस का 45 बोरी गेहूं, 24 बोरी चना, 650 लीटर पेट्रोल सहित अन्य कीटनाशकों का अवैध भंडारण मिला। दोनों दुकानों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने के बाद एसडीएम समाधिया ने मौके पर प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष फाइल प्रस्तुत कर दी है।

Conclusion:बाईट राजीव समाधिया एस डी एम चाचौड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.