ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 9 घायल - odisha

ओडिशा के क्योंझर जिले में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. ये सभी मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे. फिलहाल घायलों को ओडिशा के आनंदपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

आनंदपुर सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:43 AM IST

ओडिशा/ गुना। क्योंझर जिले में पड़ने वाले नेशनल हाईवे-20 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा मार्शापली चौक के पास हुआ. ऐक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर है और 2 लोगों को मामूली चोटें लगी हैं. सभी मृतक और घायल मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे.

ओडिशा के आनंदपुर में हुआ सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक ये सभी गया से वापस गुना लौट रहे थे, लेकिन ओडिशा जिले में हादसे के शिकार हो गए. बता दें कि वैन में 11 लोग मौजूद थे. वैन एक ट्रक से भिड़ गई, जिसके चलते ये गंभीर हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को आनंदपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

ओडिशा/ गुना। क्योंझर जिले में पड़ने वाले नेशनल हाईवे-20 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा मार्शापली चौक के पास हुआ. ऐक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर है और 2 लोगों को मामूली चोटें लगी हैं. सभी मृतक और घायल मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे.

ओडिशा के आनंदपुर में हुआ सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक ये सभी गया से वापस गुना लौट रहे थे, लेकिन ओडिशा जिले में हादसे के शिकार हो गए. बता दें कि वैन में 11 लोग मौजूद थे. वैन एक ट्रक से भिड़ गई, जिसके चलते ये गंभीर हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को आनंदपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

Intro:Body:



Anandpur(Odisha):  It what can be termed as outcome of rash driving, two persons died and 6 seviour injured.they are from madhya pradesh's guna area and were travelling from gaya to hometown . they met with an accident near marshapali chawk at 20th national highway  in Keonjhar district.

All injured taken to Anandpur hospital. 11persons were travelling in that van. among them 2 died, 6 seviour injured & 3 injured. Accoring to report, they were returing from gaya in rammed into a truck at keonjhar district. Police reached the spot.

 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.